loan

क्या आप गाव में रहते हो और होम लोन लेना चाहते हो तो किल्क करके जाने

दोस्तों अगर आप गांव में रह रहे हो और आपको मकान खरीद ना हो और उसके लिए आप लोन लेना चाहते हो तो आप मेरा आर्टिकल जरूर पढ़ें ताकि आपको गांव में होम लोन कैसे लें ते हैं उसकी जानकारी मिली और आप लोन ले सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में होम लोन कैसे मिलेगा?

गांव में होम लोन लेने के लिए आपको मकान खरीदना पड़ेगा या फिर वहां पर आपकी कोई जगह है तो उस पर आपको मकान बनाना पड़ेगा। होम लोन लेने के लिए आप जो मकान खरीद रहे हो वह मकान पक्का होना चाहिए वरना आपको होम लोन नहीं मिलती।

गांव में होम लोन के ब्याज दर शहर के होम लोन से ज्यादा होते हैं क्योंकि गांव में हमारा जो मकान होता है उसके डॉक्यूमेंट और शहर के मकान के डॉक्यूमेंट अलग होते हैं इसकी वजह से ब्याज दर ज्यादा होता है। गांव में होम लोन ज्यादातर बैंक के नहीं देती है कम बैंक के ही गांव में लोन देती है। गांव में अगर आप का मकान गांव की जगह खेत में होगा तो आपको कोई बैंक या फाइनेंस लोन नहीं दे सकता है इसलिए आपको गांव में ही मकान खरीदना या बनाना पड़ेगा और तो ही लोन मिल सकती है।

गांव में होम लोन कैसे लें

गांव मैं आपको मकान के ऊपर लोन लेने के लिए मकान को मॉर्गेज करवाना पड़ता है

Village Loan Scheme

गांव में मकान पर जो सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (सबसीडी) है उनका लाभ नहीं मिलता है वह लाभ शहर में मकान खरीदो तो ही मिलता है। गांव में मकान अगर आप अपने भाई से खरीदना चाहते हो तो लोन नहीं मिल सकती है उसके लिए आपको कोई दूसरे व्यक्ति से मकान खरीदना पड़ेगा उसके बाद ही आप को लोन मिल सकती है। गांव में होम लोन लेने से पहले ध्यान में रखने की बातें।

गांव में होम लोन लेने से पहले आपको आप जहां से होम लोन लेने वाले हैं उस होम लोन का ब्याज क्या है कितने साल की लोन होगी और लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फी कितनी लगेगी वह सब जानकारी लेकर लोन की प्रोसेस करनी चाहिए ताकि बाद में आपको कोई दिक्कत ना हो।

लोन लेने के 1 साल बाद अगर आप लोन का पेमेंट चुकाना चाहो तो चुका सकते हो या नहीं अगर कह सकते हैं तो कितना चुका सकते है और उन पर कोई पेनल्टी लगेगी या नहीं लगेगी उन सब की जानकारी ले लेनी चाहिए। आप की लोन का ब्याज दर बाद में ज्यादा तो नहीं हो जाएगा उसकी जानकारी ले लेनी चाहिए क्योंकि कई फाइनेंस है पहले कम ब्याज में देती है फिर 6 महीने के बाद ब्याज ज्यादा कर देती है।

आपको जो प्रोसेसिंग फी बताई गई है वह सही है या फिर ज्यादा पैसे ले रहे हैं उनकी जानकारी ले ले क्योंकि ज्यादातर फाइनेंस में प्रोसेसिंग फी से ज्यादा पैसे मांगते है। आपको कहीं भी होम लोन लेनी हो तो ऊपर बताई गई बातें अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए ताकि बाद में आपको कोई परेशानी ना हो।

गांव में होम लोन लेने के डॉक्यूमेंट

  1. पान कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. इनकम प्रूफ
  5. 1 साल का बैंक स्टेटमेंट

इनकम प्रूफ मैं आप अगर आपको गाय या भैंस है तो उसके दूध की इनकम भी ले सकते हैं और आपके जमीन की इनकम भी ले सकते है।

आपको जो ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट है वह सिर्फ आपके हैं आप मकान के और डॉक्यूमेंट आते हैं लेकिन आप ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट से अप्लाई कर सकते हो फिर बाद में आपको मकान के डॉक्यूमेंट देनी पड़ेगे।

मकान के डॉक्यूमेंट

  1. आपके मकान का चतुर्सीमा का दाखिला
  2. आपके मकान का आकारणी पत्रक
  3. आपके मकान की वेरा पावती
  4. 7,12 के उतारा
  5. आपका पंचायत में कोई प्रकार का कोई हिसाब बाकी नहीं है उसका दाखिला

आपको गांव में मकान लेने के लिए ऊपर बताए गए सब डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इसलिए यह सब डॉक्यूमेंट आपको निकालने पड़ेगे। आपको मकान के डॉक्यूमेंट आपकी गांव की पंचायत से आपको मिल जाते हैं और उससे आपकी लोन हो सकती है।

गांव में होम लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है

पहले तो आप जो बैंक के या फाइनेंस गांव में लोन देती है वहां जाकर इंक्वायरी कीजिए और फिर बाद में आपको जो बैंक या फाइनेंस अच्छा लगे और जहां पर ब्याज दर कम हो और प्रोसेसिंग फिश कम हो वहां पर आपकी लोन करवाई उससे आपका फायदा हो।

आप जिस बैंक या फाइनेंस में लोन करवाना चाहते हो वहां पर आपके डॉक्यूमेंट लेकर जाइए और वहां के जो भी मैनेजर है उन्हें मिले और आपके डॉक्यूमेंट बताइए और उसके बाद वह मैनेजर आपको जो होम लोन का फॉर्म साइन करवाएगा और उसमें आपकी पर्सनल डिटेल भरेंगे फिर वह फॉर्म आप जिस बैंक या फाइनेंस में लोन लेने के लिए गए हैं वहां पर जमा करवाएंगे और फिर दूसरी प्रोसेस शुरू होती है।

फॉर्म जमा करवाने के बाद बैंक के फाइनेंस वाले आपके गांव इंक्वायरी करने के लिए आते हैं और इनकम प्रूफ में आपने जो लिया है उसकी इंक्वायरी भी करेंगे। इंक्वायरी होने के बाद अगर आप के डॉक्यूमेंट सही निकले और आपके द्वारा जो बताया वह सब सही हो तो आपका लोन अप्रूव होता है और अगर गलत निकले तो रिजेक्ट होता है। आपका लोन अप्रूव होने के बाद आप जो गांव में मकान खरीद रहे हो उस मकान का लीगल टेक्निकल करेंगे और उसके बाद आपका एग्रीमेंट होगा।

एग्रीमेंट के बाद आपको मॉर्गेज करवाना पड़ेगा और फिर आपके होम लोन का पेमेंट आपको मिल जाता है यह सब प्रोसेस में आपके कम से कम 10 से 15 दिन लग जाते है और कभी कभी ज्यादा दिन भी लग जाते है।

Also more: Bandhan Bank Home Loan

एसबीआई बैंक, बरोड़ा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ऐसी कई बैंक गांव में होम लोन नहीं देती है।

गांव में होम लोन लेने के लिए आपको उज्जीवन बैंक, आईडीएफसी बैंक, आवास हाउसिंग फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, वास्तु हाउसिंग फाइनेंस ऐसी कई फाइनेंस से है जो गांव में होम लोन देती है।

दोस्तों यह थी गांव में होम लोन के प्रोसेस के बारे में जानकारी और गांव में होम लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए उन सब की जानकारी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हो तो आपके नजदीक में जो भी बैंक या फाइनेंस गांव में लोन देता है वहां जाकर सब जानकारी ले सकते हैं और गांव में आपकी होम लोन आप आसानी से करवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *