एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे ले | एक्सिस बैंक में कम ब्याज दर मे लोन कैसे ले
क्या आप एक्सिस बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं अगर आप होम लोन लेना चाहते हो तो मेरा आर्टिकल जरूर पढ़े मैं इस आर्टिकल में आपको एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लेते हैं वह बताऊंगा ।
होम लोन लेने के लिए दो व्यक्ति का होना आवश्यक है ( axis bank home loan )
- जिसकी इनकम हम लेने वाले हैं उसको बोलते हैं एप्लीकेंट और जिसको हम उसके साथ लेने वाले हैं उसको बोलते हैं को एप्लीकेंट ।
- को एप्लीकेंट में एप्लीकेंट की वाइफ आ सकती है अगर मैरिड नहीं है तो उसके माता और पिता आसकते हैं ।
- अगर एप्लीकेंट की फैमिली में दूसरा कोई नहीं हो तो को एप्लीकेंट की जगह गेरेंटर को ले सकते हैं ।
- लोन में हमें जिसकी इनकम लेने वाले हैं उसके डॉक्यूमेंट ही ज्यादा चाहिए और जिसकी इनकम हम नहीं लेने वाले उनके सिर्फ दो आईडी कार्ड ही चाहिए ।
- एक्सिस बैंक में आपको होम लोन लेने के लिए आपका एड्रेस प्रूफ कंपलसरी चाहिए ।
- एड्रेस प्रूफ यानी कि आप अभी जहां पर रहकर लोन की अप्लाई कर रहे हो वह जगह ।
- एड्रेस प्रूफ में आप अपना आधार कार्ड , गैस पासबुक, बिजली का बिल, बैंक पासबुक , टेलीफोन बिल ऐसे डॉक्यूमेंट दे सकते हैं ।
- अगर आपका सिबील खराब है तो आपको एक्सिस बैंक में लोन नहीं मिल सकती ।
- अगर आपने पहले कहीं भी लोन लिया है और उस लोन का पैसा आपने नहीं भरा है तो आपका सिबील खराब होता है ।
- अगर आपके कोई मित्र ने लोन लिया है और उसकी लोन में आप गेरेंटर हो और उसने लोन नहीं भरा है तो आपका सिबील खराब होता है ।
एक्सिस बैंक में अगर आपको होम लोन लेना चाहते हो और आप कोई भी बिजनेस या जॉब कर रहे हो तो आपके डॉक्यूमेंट के हिसाब से अलग-अलग प्रोडक्ट में लोन मिल सकती है ।
एक्सिस बैंक में होम लोन की दो प्रोडक्ट है ।
- वेनिला होम लोन प्रोडक्ट
- आशा होम लोन प्रोडक्ट
वेनिला होम लोन प्रोडक्ट
- वेनिला होम लोन प्रोडक्ट में कम ब्याज दर होता है ।
- अगर आपको वेनिला होम लोन प्रोडक्ट में लोन करनी हो तो कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए वह मैं आपको बताऊंगा ।
- अगर आप जॉब करते हो तो नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट चाहिए. ।
एप्लीकेंट के जरुरी दस्तावेज
- पान कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जिस बैंक में आपकी सैलरी आ रही है उस बैंक का एक चेक
- लास्ट सिक्स मंथ की सैलरी स्लिप
- 2 साल के फॉर्म नंबर 16
- जिस बैंक में आपकी सैलरी आ रही है उस बैंक का स्टेटमेंट 1 साल का
- अगर आप का एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड में नहीं आता है तो एड्रेस प्रूफ
को एप्लीकेंट के जरुरी दस्तावेज
- पान कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
अगर आप बिजनेस करते हो तो नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट चाहिए ।
( एप्लीकेंट)
1) पान कार्ड
2) आधार कार्ड
3) पासपोर्ट साइज फोटो
4) जिस बैंक में आपका करंट खाता है उस बैंक का एक चेक
5) गुमास्ताधारा लाइसेंस
6) 3 साल का आईटी रिटर्न
7) जिस बैंक में आपका करंट खाता है उस बैंक का 1 साल का स्टेटमेंट
8) अगर आप का एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड में नहीं आता है तो एड्रेस प्रूफ
( को एप्लीकेंट )
1) पान कार्ड
2) आधार कार्ड
3) पासपोर्ट साइज फोटो
- एक्सिस बैंक की कम ब्याज दर वाली प्रोडक्ट वेनिला में होम लोन की अप्लाई के लिए ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट आवश्यक है इस डॉक्यूमेंट से आप होम लोन की अप्लाई कर सकते हैं ।
- होम लोन के अप्लाई के लिए आपको कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं देने हैं सब डॉक्यूमेंट की जेरोक्स ही देनी है इस बात का खास ध्यान रखें।
- इस डॉक्यूमेंट को आप बैंक में ले जाने के बाद आप बैंक के होम लोन डिपार्टमेंट मैं मिलकर होम लोन का फॉर्म साइन करने के बाद आप होम लोन का अप्लाई कर सकते है।
- एक्सिस बैंक कोई भी केस पेमेंट नहीं लेती है एक्सिस बैंक के नाम का चेक देना पड़ता है इसलिए अगर आपके पास कोई केस पेमेंट मांगे तो उसे मत दीजिए।
- और एक बात एक्सिस बैंक गांव में लोन नहीं देती एन ए प्रॉपर्टी होती है उस पर ही होम लोन देती है।
एक्सिस बैंक प्रधानमंत्री आवास योजना ( सबसीडी )
- एक्सिस बैंक में प्रधानमंत्री आवास योजना (सबसीडी) का फॉर्म होम लोन अप्लाई के समय ही भराया जाता है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म आप को बैंक से ही मिल जाएगा इस फॉर्म में आपको और आपकी वाइफ को साइन करना पड़ेगा और एफिडेविट करवाना पड़ेगा और फिर बैंक में देना पड़ेगा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जिसके नाम पर कोई मकान नहीं होता।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 6 लाख तक का लोन होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने मकान का दस्तावेज अपनी वाइफ के नाम पर बनवाए।
- अगर आप मैरिड हो और लोन में आपने कोई कारण सर अपने माता-पिता को भी साथ में लिया तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर लोन में आप और आपके भाई दोनों होगे और दोनों मैरिड होगे तो भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
और भी पढ़े: sbi loan
वेरीफिकेशन
एक्सिस बैंक में होम लोन की अप्लाई के बाद आपके घर पर और आपके बिजनेस या जॉब करते हो तो जॉब पर वेरीफिकेशन होगा फिर वेरिफिकेशन होने के बाद आपके बिजनेस की और जॉब करते हो तो जॉब की डिटेल बैंक में दी जाएगी फिर आपको पता चलेगा कि आपकी लोन हो पाएगी या नहीं हो पाई।
आपकी लोन होगी कि नहीं होगी आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर आपको मैसेज आ जाएगा।
आपकी लोन बैंक में पास होने के बाद बैंक में से आपको सेनसन लेटर मिलेगा उस सेनसन लेटर में आपको सारी जानकारी दी जाएगी आपकी लोन कितनी पास हुई है आप का ब्याज दर कितना है आप का इंश्योरेंस कितना है और आपकी प्रोसेसिंग फी कितनी है वह सब जानकारी उसमें दी होगी।
सेनसन लेटर मिलने के बाद आपको आपने जहां पर मकान लिया है उस मकान के डॉक्यूमेंट बैंक में लीगल और टेक्निकल के लिए देने पड़ेगे।
मकान के डॉक्यूमेंट कौन-कौन से होते हैं
- ड्राफ सेल डीड
- कंस्ट्रक्शन परमीशन( बांधकाम परवानगी)
- N.A. आर्डर
- बिल्डिंग प्लान
- लेआउट प्लान
- पहले की सेल डीड जितनी है वह सब
- 7,12 के उतारा , हक पत्रक
- इन सब डॉक्यूमेंट की 2 कॉपी देनी पड़ती है लीगल और टेक्निकल के लिए
लीगल और टेक्निकल हो जाने के बाद एग्रीमेंट की प्रोसेस आती है
एग्रीमेंट हो जाने के बाद बैंक में से चेक की कॉपी देते हैं उस चेक का जो नंबर है वह हमें सेल डीड में डालकर कर सेल डीड बनानी पड़ती है।
फिर सेल डीड बनवाने के बाद वह सेल डीड हमें बैंक में जमा करनी पड़ती है फिर वह हमें हमारे लोन का चेक देते हैं और हमारे लोन की प्रोसेस पूरी हो जाती है।
official site: axis bank